मालदह में व्यवसायी को मारी गोली
मालदह, 15 जून (हि.स.)। पुराने मालदह के साहपुर रशिलादह इलाके देर रात बदमाशों ने घर में घुसकर एक किराना व्यापारी को गोली मार दी। हालांकि इस घटना में कारोबारी की जान बच गई। गोली कारोबारी के पैर में लगी। प्राथमिक जांच के बाद पुलिस का अनुमान है कि जमीनी विवाद के कारण यह घटना घटी है।
घायल किराना व्यवसायी का नाम सुमन साहा (45) है। उनके बेटे का आरोप है कि करीब साढ़े तीन बीघे जमीन को लेकर एक विवाद चल रहा था। दबंग लोग जबरन जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे, जबकि उनके पिता दबंगों का विरोध कर रहे थे। इसलिए शुक्रवार देर रात चार बदमाश उनके घर में घुस आए और उनके पिता सुमन साहा को गोली मार दी। लेकिन गोली व्यवसायी के पैर में लगकर निकल गयी। अपराधियों के चेहरे ढके होने के कारण कोई पहचान नहीं सका। मालदह थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उल्लेखनीय है कि पुरातन मालदह के साहपुर इलाके में भू-माफियाओं का उत्पात बढ़ गया है। साहपुर और बाइपास से सटे आमबगान और अन्य भूमि के साथ-साथ जलाशयों को भरकर उनपर कब्जा किया जा रहा है। इलाके में अक्सर बमबाजी की घटनाएं होती रहती हैं।