Logo
Header
img

त्योहारी सीजन में चीनी सामान के बहिष्कार आह्वान, चीन को एक लाख करोड़ रुपये का होगा नुकसान

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने बुधवार को रक्षाबंधन से शुरू होकर दीपावली तक चलने वाले त्योहारी सीजन के दौरान चीनी सामान के पूर्ण बहिष्कार का आह्वान किया है। कारोबारी संगठन कैट का अनुमान है कि त्योहारी सीजन में सामानों के आयात न होने से चीन को लगभग एक लाख करोड़ रुपये के व्यापार का नुकसान होगा।

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने जारी बयान में कहा कि इस त्योहारी सीजन में उपभोक्ताओं के खर्च से अर्थव्यवस्था में लगभग 3 लाख करोड़ रुपये की पूंजी का प्रवाह हो सकता है। पिछले वर्ष चीनी सामानों के बहिष्कार से 75 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत एवं मेक इन इंडिया का अनुसरण करते हुए देशभर के व्यापारियों ने चीनी सामान को न बेचने का निर्णय लिया है। उपभोक्ता भी अब चीनी सामान खरीदने में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं, जिसके कारण भारतीय सामान की मांग में वृद्धि हुई है।

खंडेलवाल ने बताया कि कैट की रिसर्च शाखा कैट रिसर्च एंड ट्रेड डेवलपमेंट सोसाइटी के 20 शहरों में किए गए सर्वें में यह तथ्य सामने आया है कि इस वर्ष अभी तक भारतीय व्यापारियों और आयातकों ने दिवाली के सामान, पटाखों या अन्य समान वस्तुओं का कोई ऑर्डर चीन को नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष सभी पर्व विशुद्ध रूप से भारतीय त्यौहार के रूप में मनाये जायेंगे। कैट की रिसर्च विंग ने नई दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई, नागपुर जयपुर, लखनऊ, चंडीगढ़, रायपुर, भुवनेश्वर, कोलकाता, रांची, गुवाहाटी, पटना, चेन्नई, बंगलुरू, हैदराबाद, मदुरै, पांडिचेरी, भोपाल और जम्मू में यह सर्वे किया है।

Top