Logo
Header
img

कोल्डस्टोर परिसर की देखरेख कर रहे युवक की मौत

कानपुर,18 फरवरी (हि.स.)। अरौल थाना क्षेत्र के पिहानी गांव में स्थित कोल्डस्टोरेज की देखरेख करने वाले व्यक्ति की रविवार सुबह अचानक मौत हो गई। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस टीम शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। परिवार के लोग उसका शव कोल्डस्टोर परिसर में रखकर अपनी मांग कर रहे हैं।

पुलिस का कहना है कि उसकी मौत कैसे हुई है इसका स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिवार से तहरीर मिलते ही आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

सहायक पुलिस आयुक्त बिल्हौर अजय त्रिवेदी ने बताया कि अरौल के पिहानी गांव में अरविंद कटियार की कोल्डस्टोर है। जहां उसकी देखरेख करने के लिए मुनीम के रूप में नितिन राठौर काम करता था। रविवार सुबह वह पम्प चलाने के लिए उठा और कुछ ही दूर गया कि वह अचानक गिरकर अचेत हो गया। यह देखते ही उसे तत्काल नजदीकी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उधर, खबर मिलते ही परिजन भी वहां पहंचे। स्टोर मालिक भी पहुंचे। परिजन नितिन राठौर का शव अस्पताल से लेकर कोल्ड स्टोर ले गए और वहां अपनी मांग करने लगे। हालांकि पुलिस किसी तरह मामले को शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Top