जौनपुर, 29 मार्च। बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की युवती को बाजार से घर लौटते समय रास्ते से ही भगा ले जाने के आरोप में पुलिस ने रामपुर गांव के दो लोगों पर बुधवार को अपहरण का केस दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही में जुटी हुई है। घटना 20 मार्च सायं 7:30 बजे की है। युवती के पिता ने बुधवार को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसकी बिटिया अपनी सहेली के साथ 20 मार्च को बाजार गई हुई थी। शाम को 7:30 वह बाजार से घर वापस आ रही थी कि रामपुर गांव के राजकुमार गौतम जो थाने का हिस्ट्रीशीटर है तथा विकास मौर्य उसे रास्ते से ही भगा ले गए। युवती की बहन ने जब विरोध किया तो लोगों ने उसे तथा उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दिया। प्रभारी निरीक्षक विनीत राय ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर आरोपियों तथा युवती की तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है।