राजगढ़,24 अप्रैल करनवास थाना क्षेत्र के ग्राम नापलियाखेड़ी में खेत से पेड़ काटने की बात को लेकर हुए विवाद पर गांव के एक परिवार ने जाति के बारे में अपशब्द बोलते हुए घर के अंदर घुसकर बुजुर्ग पति-पत्नी के साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने सोमवार को आरोपितों के खिलाफ एससीएसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थानाप्रभारी अजय यादव के अनुसार ग्राम नापलियाखेड़ी निवासी रामलाल (65) पुत्र अमरसिंह जाटव ने बताया कि खेत से पेड़ काटने की बात को लेकर बीती शाम गांव के हनुमतसिंह पुत्र रंगलाल गुर्जर, उसके बेटे हितेशसिंह, नागेन्द्रसिंह पुत्र शिवलाल गुर्जर और उसके बेटे राकेश घर के अंदर आकर जाति के बारे में अपशब्द बोलने लगे। विरोध करने पर उन्होंने पत्नी और उसके साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 452, 294, 323, 506, एससीएसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।