-बहादुरगढ़ निवासी पति-पत्नी और दो अन्य के खिलाफ केस दर्ज
बहादुरगढ़ के एक व्यापारी ने जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली। जहर खाने से पहले लिखे सुसाइड नोट में व्यापारी ने सेक्टर-6 निवासी दंपति और दो अन्य लोगों पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर चारों लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जहर निगलने से मरे व्यक्ति की पहचान कृष्णा कॉलोनी निवासी परमजीत के रूप में हुई है। वह स्क्रैप का व्यापार करते थे। उनकी पत्नी ज्योति ने पुलिस को शिकायत दी है। उन्होंने कहा है कि उनके पति कई दिन से वह परेशान दिख रहे थे। उसने अपने पति से पूछा तो उन्होंने बताया कि उन पर पैसे का दबाव है। इसलिए बेहद परेशान हैं। पांच अक्टूबर को दोपहर के समय करीब साढ़े 3 बजे उसके पति घर आए थे और थोड़ी देर में आने की कहकर घर से वापस चले गए। उसके 10-15 मिनट बाद उनके बेटे आर्यन का फोन आया कि पापा ने कुछ खा लिया है और उनकी तबीयत खराब हो गई है। जिसे लेकर हम सिविल अस्पताल आए हैं। इस सूचना पर वह भी अस्पताल में पहुंची। यहां चिकित्सकों ने उसके पति को पीजीआईएमएस रोहतक रेफर कर दिया। एंबुलेंस से वे पीजीआईएमएस रोहतक पहुंचे तो यहां डाक्टरों ने उनके पति को मृत घोषित कर दिया। उसने अपने पति की पैंट की जेब को चेक किया तो उसमें एक सुसाइड नोट मिला।
सुसाइड नोट में परमजीत ने सेक्टर-6 निवासी कर्मबीर व उसकी पत्नी सुनीता पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परमजीत ने कहा है कि आरोपियों ने उसकी जमीन हड़प ली व जमीन के पैसे नहीं दिए। ऊपर से जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं। इस दबाव, प्रताड़ना व भय के कारण उसको आत्महत्या जैसी कदम उठाना पड़ा। परमजीत ने कहा है कि उनके गोदाम में काम करने वाले मनीष व रामू ने मिलकर सामान बेच दिया और पैसे हड़प गए। ज्योति ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उनके पति परमजीत ने सुनीता, कर्मबीर, मनीष और रामू द्वारा पैसे न देने से परेशान होकर जहरीला पदार्थ खा आत्महत्या की है। पुलिस ने चारों के खिलाफ केस दर्ज कर जरूरी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस इस संबंध में विभिन्न नजरिए ध्यान में रखकर जांच कर रही है।