राजगढ़ः देवी मां की प्रतिमा खंडित करने वाले पर प्रकरण दर्ज
राजगढ़, 15 अक्टूबर (हि.स.)। छापीहेड़ा थाना क्षेत्र में नलखेड़ा रोड़ स्थित ग्राम टोलीघाटा-कालापीपल के बीच हनुमान मंदिर परिसर में स्थापित देवी मां की पत्थर की प्रतिमा को कोई अज्ञात युवक क्षतिग्रस्त कर बाहर फैंक गया।
पुलिस ने रविवार को फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की। पुलिस के अनुसार ग्राम टोलीघाटा निवासी जयनारायण(38) पुत्र कालूसिंह यादव ने बताया कि बीती रात अज्ञात युवक ग्राम टोलीघाटा-कालापीपल रोड़ स्थित हनुमान मंदिर परिसर में स्थापित देवी मां की पत्थर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर बाहर फैंक गया। पुलिस ने मामले में मौका-मुआयना कर अज्ञात के खिलाफ धारा 295 के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।