राजगढ़ः अपहरण कर नाबालिग के साथ दुष्कर्म, दो भाईयों पर केस दर्ज
राजगढ़, 22 अक्टूबर (हि.स.)। छापीहेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कायरी में रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी ने ग्राम सुस्याहेड़ी निवासी दो भाईयों पर जीप में बैठाकर ले जाने और उसके साथ जबरन गलत काम करने व किसी से कहने की बात पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने रविवार को आरोपित भाईयों के खिलाफ पाॅक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।
पुलिस के अनुसार ग्राम कायरी निवासी 14 वर्षीय बालिका ने बताया कि बीती रात घर के सामने खड़ी थी तभी ग्राम सुस्याहेड़ी निवासी सुल्तानसिंह पुत्र लक्ष्मीचंद तंवर, उसका भाई जमनालाल तंवर जीप से आए और जबरन बैठाकर ले गए, रास्ते में सुल्तानसिंह ने गलत काम किया साथ ही किसी से कहने की बात पर जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर आरोपित भाईयों के खिलाफ धारा 363, 376(3), 506, 3/4 पाॅक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।