Logo
Header
img

सीबीआई ने सात अधिकारियों को कोलकाता भेजा

कोलकाता, 10 अप्रैल। पश्चिम बंगाल में शिक्षक नियुक्ति समेत अन्य मामलों की जांच कर रहे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को लगातार लग रही कोर्ट की फटकार के बीच केंद्रीय एजेंसी ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। देश के दूसरे राज्यों से सात अधिकारियों को पश्चिम बंगाल की राजस्थानी कोलकाता के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित केंद्रीय एजेंसी के मुख्यालय में भेजा गया है। एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि इन अधिकारियों की तैनाती निजाम पैलेस स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में होगी, जहां नियुक्ति भ्रष्टाचार समेत अन्य मामलों की जांच और पूछताछ होती है। इन सात अधिकारियों में एक एसपी, तीन डीएसपी, दो इंस्पेक्टर और एक सब इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी शामिल हैं। इन्हें नई दिल्ली, विशाखापट्टनम, रांची, धनबाद, भुवनेश्वर और भोपाल स्थित सीबीआई के दफ्तर से कोलकाता भेजा गया है। आगामी 30 मई तक ये अधिकारी कोलकाता में अधिकारियों की मदद करेंगे । उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार को लेकर जितने भी आरोपित को केंद्रीय एजेंसी ने कोर्ट में पेश किया, उनकी जमानत पर हो रही सुनवाई के दौरान न्यायाधीश ने सीबीआई की कार्यशैली को लेकर फटकार लगाई है।
Top