Logo
Header
img

लोकसभा चुनाव : बंगाल में जल्द होगी केंद्रीय बलों की तैनाती

लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले ही पश्चिम बंगाल में केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती हो सकती है। राज्य चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि संभवत: इस माह के अंत तक केंद्रीय बलों के जवान पश्चिम बंगाल पहुंचना शुरू कर देंगे। इस बार लोकसभा चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल के लिए केंद्रीय बलों की 920 कंपनियों की तैनाती हो सकती है। इतना ही नहीं, सूत्रों के मुताबिक चुनाव आयोग ने सभी संवेदनशील बूथों की सूची भी मांगी है। आयोग की पूर्ण पीठ चार मार्च को बंगाल आ रही है। पांच मार्च को वे सभी राजनीतिक दलों, पुलिस प्रशासन के साथ बैठक करेंगे. बताया गया है कि इस बार के बूथ डेटा से 2019 के लोकसभा और 2021 के विधानसभा चुनाव की स्थिति की तुलना की जाएगी। सूत्रों का दावा है कि जिलाधिकारियों को उन आंकड़ों को ध्यान में रखते हुए संवेदनशील और अशांत इलाकों के बूथों की सूची सौंपनी होगी। इन सबके आधार पर बलों की तैनाती की योजना को अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है।
Top