Logo
Header
img

नंदीग्राम से जीते हुए भाजपा के उम्मीदवारों को राहत

नंदीग्राम के विभिन्न पंचायतों में जीत दर्ज कर चुके 47 उम्मीदवारों के खिलाफ पुलिस कोई कड़ी कार्रवाई नहीं कर सकेगी। कलकत्ता हाई कोर्ट ने गुरुवार को उनके खिलाफ दर्ज मुकदमों में सुनवाई करते हुए यह स्पष्ट निर्देश दिया है। कोर्ट ने यह भी कहा कि पंचायत बोर्ड गठित होने तक पूरे क्षेत्र में केंद्रीय बलों की तैनाती रहेगी। कोर्ट ने नंदीग्राम-1 और नंदीग्राम-2 ब्लॉक की 17 ग्राम पंचायतों के 47 विजयी उम्मीदवारों गिरफ्तारी पर रोक लगाई है। कल यानी 11 अगस्त को बोर्ड का गठन है। हाई कोर्ट के जस्टिस जय सेनगुप्ता की बेंच ने अंतरिम आदेश में कहा है कि अगले 12 अगस्त यानी शनिवार तक उन 47 विजयी उम्मीदवारों के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जा सकती है। साथ ही न्यायाधीश ने यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया कि जीतने वाले उम्मीदवार कल बोर्ड के गठन के दौरान उपस्थित रह सकें। कोर्ट ने 47 विजयी उम्मीदवारों की केंद्रीय सुरक्षा सुनिश्चित कर बोर्ड गठन में उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करने का आदेश दिया।

उल्लेखनीय है कि बोर्ड गठन से पहले नंदीग्राम की विभिन्न पंचायतों से जीते भाजपा उम्मीदवारों को डर था कि पुलिस उन्हें झूठे मामले में गिरफ्तार कर सकती है। इसी आशंका से उन्होंने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। भाजपा के विजयी प्रत्याशियों का कहना था कि वे बोर्ड गठन के दौरान उपस्थित नहीं रह सकें, इसलिए उन्हें झूठे आरोप में गिरफ्तार किया जा सकता है। उसी संदेह के आधार पर भाजपा के जीते हुए उम्मीदवारों ने हाई कोर्ट में केस दायर किया था।

Top