भोपाल, 26 दिसंबर (हि.स.)। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर 26 दिसम्बर को भोपाल प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान ठाकुर विभिन्न खेल समारोहों तथा अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
प्रदेश भाजपा कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर दोपहर 12.40 बजे विशेष विमान द्वारा भोपाल के राजाभोज विमानतल पर पहुंचेंगे। जिसके पश्चात् दोपहर 1.40 बजे टीटी नगर स्टेडियम में खिलाड़ियों से संवाद करेंगे। दोपहर 3.15 बजे भारतीय खेल प्राधिकरण, दोपहर 3.45 बजे घुड़सवारी अकादमी एवं 4.15 बजे शूटिंग अकादमी में आयोजित कार्यक्रमों में वे भाग लेंगे। सायं 5.50 बजे जहांनुमा पैलेस एवं रवींद्र भवन में आयोजित समारोहों में शामिल होंगे। जिसके पश्चात् रात्रि विश्राम भोपाल के जहांनुमा पैलेस में करेंगे। केंद्रीय मंत्री 27 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे भोपाल से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।