Logo
Header
img

22 मार्च को कलश स्थापना, पहले दिन मां शैलपुत्री की होगी पूजा

रांची, 20 मार्च। चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व 22 मार्च से नौ दिनों के लिए प्रारंभ होगा, जो 30 मार्च तक चलेगी। चैत्र नवरात्रि शुरू होने के साथ ही नया हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत भी शुरू हो जाएगा। नवरात्रि में माता दुर्गा के नौ अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है। नवरात्रि के पहले दिन यानी प्रतिपदा तिथि पर कलश स्थापना के शुभ मुहूर्त के साथ नवरात्रि का प्रारंभ होता है। प्रथम दिन- मां शैलपुत्री पूजा, घटस्थापना दूसरा द्वितीया - मां ब्रह्मचारिणी तीसरा दिन - मां चंद्रघण्टा चौथा दिन - मां कुष्माण्डा पांचवां दिन - मां स्कंदमाता छठा दिन - मां कात्यायनी सातवां दिन - मां कालरात्री आठवां दिन - महाष्टमी नवां दिन -मां सिद्धीदात्री दसवां दिन - नवरात्रि व्रत का पारण किया जाएगा
Top