गुजरात में 26 और 28 अप्रैल को बारिश का पूर्वानुमान
अहमदाबाद (गुजरात), 24 अप्रैल भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अहमदाबाद, सौराष्ट्र और उत्तर गुजरात में आंधी-तूफान का पूर्वानुमान जारी किया है। विभाग के मुताबिक 26 और 27 अप्रैल को बेमौसमी बरसात हो सकती है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले बारिश के कारण बड़े पैमाने पर फसल तबाह हो चुकी है।
मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक राज्य के पश्चिम-उत्तर में पछुआ हवा बह रही है। पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय हुआ है। आगामी दो दिन तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है। अधिकतम तापमान 41 से 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। कच्छ में सोमवार को भी हीटवेव का दौर रहेगा।
विभागीय अधिकारी के अनुसार 26 अप्रैल को बनासकांठा, साबरकांठा, अहमदाबाद, भावनगर, बोटाद और सुरेन्द्रनगर में आंधी-तूफान और बारिश आने की संभावना है। हवा की रफ्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है। 27 अप्रैल को साबरकांठा, अरवल्ली, पंचमहाल, दाहोद, महीसागर, छोटा उदेपुर, डांग, नवसारी, वलसाड, भावनगर, बोटाद में आंधी-तूफान के दौरान 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा बहने का अनुमान है। साथ ही बारिश भी हो सकती है।