Logo
Header
img

उप्र के 21 जनपदों में मेघ गर्जन के साथ वर्षा के आसार

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि उत्तर प्रदेश के इक्कीस जनपदों में गुरुवार को मेघ गर्जन के साथ वर्षा के आसार है। कानपुर का आज का न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह जानकारी चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस. एन. सुनील पांडेय ने दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश के इटावा, कासगंज, बाराबंकी, कन्नौज, हरदोई, फर्रूखाबाद, सीतापुर, बहराइच, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बरेली, पीलीभीत, रामपुर, बदायूं, बुलंदशहर, संभल, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, मेरठ, बिजनौर में मेघगर्जन के साथ वर्षा होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि किसानों को ऐसे मौसम में अपनी फसलों को सुरक्षित रखने के लिए समुचित उपाय करें और गेहूं में नमी बनाए रखना बहुत आवश्यक है। आलू सहित अन्य फसलों में रोगों से सुरक्षित रखने के लिए कीटनाशक दवाओं का छिड़काव निर्धारित मानक के मुताबिक अवश्य करें।
Top