Logo
Header
img

मंगलवार को लगेगा चंद्र ग्रहण,चार घंटा तक बंद रहेगा मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर

अररिया 06नवम्बर(हि.स.)। मंगलवार को चंद्रग्रहण है। चंद्रग्रहण को लेकर विश्व प्रसिद्ध अररिया का मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर चार घंटा तक भक्तों के लिए बंद रहेगा।मां खड्गेश्वरी के साधक नानु बाबा बाबा ने बताया कि चंद्रग्रहण आठ नवंबर को लगने जा रहा है। सूर्यग्रहण 25 अक्टूबर हो चुका है। अब आठ नवंबर को चंद्रगहण होना है। चंद्रग्रहण को लेकर मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर दोपहर दो बजे बंद हो जायेगा। चंद्र ग्रहण समाप्त होने के बाद शाम 6:30 में मंदिर को खोला जाएगा। इस बीच भक्तगण मां काली की पूजा- अर्चना नहीं कर पाएंगे। साल का आखिरी चंद्र ग्रहण शाम 5 बजकर 32 मिनट से शुरू होगा व शाम 6 बजकर 18 मिनट पर खत्म हो जाएगा।ऐसे में चंद्र ग्रहण का सूतक पूर्व से ही शुरू होने के कारण दोपहर दो बजे से मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर बंद रहेगा।हांलाकि चंद्र ग्रहण समाप्ति के बाद संध्या 6:30 में मंदिर को खोल दिया जाएगा। जिसके बाद भक्तगण पूजा अर्चना कर पाएंगे। जबकि मंदिर में मां काली को महाभोग नहीं लगाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि प्रत्येक शनिवार और मंगलवार को मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर में महाभोग का आयोजन किया जाता है। मंगलवार को चंद्रग्रहण होने के कारण मां खड्गेश्वरी को महाभोग नहीं लगाया जाएगा।
Top