जनपद में महिला और बालिकाओं पर अत्याचार की घटनाओं में पुलिस ने सख्त रूख अपनाया है। ऐसे ही एक मामले में पुलिस ने आरोपितों को जल्द सजा दिलाए जाने के क्रम में त्वरित कार्रवाई की है। रेढर थाना पुलिस ने एक पॉक्सो एक्ट के मामले में महज छह दिन में ही आरोपितों के खिलाफ विवेचना पूर्ण कर आरोप पत्र दाखिल किया है। संबंधित मामले में गिरफ्तार दो आरोपित जेल में हैं।
रेढर थानाक्षेत्र के एक गांव में बीते दिनों किशोरी के साथ दुष्कर्म के मामला प्रकाश में आया था। प्रकरण में पुलिस ने सोनू उर्फ शैलेन्द्र व राज उर्फ गुल्लू के विरूद्ध पाॅक्सो एक्ट का मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने आरोपितों को तीन दिन के अंदर गिरफ्तार करके जेल भेजा था। आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट दायर करने में भी रेढर पुलिस ने तत्परता दिखाई और सिर्फ छह दिनों में न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल कर दिया।
पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा ने गुरुवार को बताया कि सरकार पाॅक्सो एक्ट के मामलों में अत्यंत संवेदनशील है इसलिये पुलिस को समय समय पर निर्देशित किया जाता है कि ऐसे आरोपितों के मामले जल्द से जल्द अंजाम तक ले जाने की कोशिश की जानी चाहिये। शासन की इस मंशा पर खरा उतरते हुये रेढर पुलिस ने एक पॉक्सो एक्ट के मामले तत्परता बरती है और छह दिन में ही आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल कर एक मिसाल पेश की है।