आरएस पुरा, 13 सितंबर (हि.स.)। मीरा साहिब क्षेत्र के गांव तूतड़े से शुक्रवार को मां वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए 32 वीं पैदल छडी यात्रा रवाना हुई। इस अवसर पर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डॉक्टर नरेंद्र सिंह मुख्य तौर पर इस पवित्र छडी यात्रा में शामिल हुए और माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इसके अलावा जिला विकास परिषद सदस्य मीरा साहिब विद्या मोटन, भाजपा नेता बृजेश्वर सिंह राणा, इंजीनियर राजेश कुमार तथा गांव के पूर्व पंच रमेश लाल चौधरी सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। इस मौके पर भाजपा उम्मीदवार डॉक्टर नरेंद्र सिंह ने छडी यात्रा में शामिल होने वाले सभी श्रद्धालुओं को अपनी तरफ से शुभकामनाएं दीं और कहा कि सभी देशवासियों पर माता रानी की कृपा बनी रहनी चाहिए और जम्मू कश्मीर में हमेशा शांति तथा आपसी भाईचारा मजबूत होना चाहिए।
उन्होंने गांव के लोगों को मुबारकबाद देते हुए कहा कि गांव के लोग धर्म के प्रचार प्रसार में अपना भरपूर योगदान दे रहे हैं। इस मौके पर पूर्व पंच रमेश लाल चौधरी तथा पूर्व नायब सरपंच सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि गांव के लोगों द्वारा हर वर्ष माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए पवित्र पैदल यात्रा रवाना होती है जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु इस यात्रा में शामिल होते हैं और माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। उन्होंने बताया कि यह परंपरा पिछले 32 सालों से चलती आ रही है और इस परंपरा को आगे भी जारी रखा जाएगा।
उन्होंने कहा कि माता रानी की कृपा सभी पर बनी रहे और जम्मू कश्मीर खुशहाल बने इसकी कामना की जाती है। इस मौके पर अन्य लोग भी मौजूद रहे और माता रानी का भजन कीर्तन करते हुए आगे बढ़े जिसके चलते क्षेत्र में लोग भक्ति के रंग में रंगे हुए नजर आए।