Logo
Header
img

सोनीपत: कनाडा में नौकरी दिलवाने के नाम पर 16 लाख रुपये की ठगी

सोनीपत, 6 जनवरी (हि.स.)। कनाडा में एक रिजार्ट में कैशियर की नौकरी दिलवाने के नाम पर एक युवक से 16 लाख रुपये की ठगी हो गई। युवक के पिता ने मामले की शिकायत थाना बड़ी में दी है। शिकायत में सनपेड़ा गांव के बलवान सिंह ने बताया कि वह हरियाणा पुलिस में एसआई के पद पर पानीपत में कार्यरत हैं। उनके बेटे अंकित ने फेसबुक पर राहुल जट के नाम से एक विज्ञापन देखा कि कनाडा में एक रिजाॅर्ट में कैशियर पोस्ट के लिए दो लड़कों या लड़कियों की जरूरत है। पीआर वीजा के लिए कोई पैसा नहीं लगेगा तथा वीजा का पैसा उनके वेतन से ही कटेगा। उसके बेटे ने राहुल से संपर्क किया तो उसने अपनी बूआ के लड़के मोहित का मोबाइल नंबर दिया। मोहित ने उसके बेटे को अपने झांसे में ले लिया। उन्होंने नौकरी दिलवाने के नाम पर लाखों रुपये ठग लिए, लेकिन उसके बेटे को नौकरी नहीं दिलवाई। उन्होंने अपनी बहन सोनल सैनी व ताऊ के लड़के राहुल कुमार से उनका संपर्क करवाया। उन्होंने भी इस मामले में उनके साथ ठगी की। आरोप है कि चारो आरोपितों ने मिल कर उनसे करीब 16 लाख रुपये ठग लिए। अब आरोपित उन्हें रुपये वापस नहीं कर रहे और वर्क वीजा पर कनाडा भेजने के लिए भी मना कर दिया है।
Top