Logo
Header
img

रिटायर्ड अधिकारी से 18 करोड़ की ठगी, तीन आरोपित गिरफ्तार

नई दिल्ली, 07 फरवरी (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की टीम ने आर्मी के रिटायर अधिकारी से 1.8 करोड़ की ठगी के मामले में एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरोह व्हाट्सऐप कॉल के जरिए अश्लील वीडियो बनाकर लोगों को ब्लैकमेल करता था। आरोपितों को एक रिटायर्ड अधिकारी की शिकायत पर जांच करते हुए गिरफ्तार किया। इनकी पहचान भरतपुर, (राजस्थान) निवासी जरीब (30), मथुरा (उत्तर प्रदेश) निवासी नीरज (22) और अजीत सिंह (23) के रूप में हुई है। अपराध शाखा के अनुसार, आईटीबीपी (भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल) के एक कमांडेंट अधिकारी ने दक्षिण पश्चिम जिले के थाने में एक शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें उन्होंने बताया था कि वह व्हाट्सऐप पर एक महिला से मिले, जिसने उन्हें विभिन्न सोशल मीडिया पर एक अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इसके बाद उन्हें एक व्यक्ति का फोन आया, जिसमें उसने खुद को इंस्पेक्टर राम कुमार मल्होत्रा बताया और सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो को ब्लॉक करने के लिए पैसे मांगे। इसके बाद उन्हें सेक्सटॉर्शनिस्ट द्वारा बताया गया कि फोन करने वाली लड़की ने राजस्थान में आत्महत्या कर ली है और अब उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा। आरोपितों ने हत्या के मामले को बंद करने के लिए अलग-अलग समय पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और गृह मंत्रालय के अधिकारियों के रूप में बात करते हुए लगभग 1.8 करोड़ रुपये वसूल लिए। हालांकि इसके बाद भी जब पैसे की मांग की गई तो पीड़ित ने वसंत कुंज पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया। आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर एसडी मिश्रा ने डीसीपी अमित गोयल की देखरेख में एक टीम का गठन किया। अपराध शाखा की टीम ने जांच करते हुए 200 से अधिक मोबाइल नंबरों की जानकारी जुटाई और उनका विश्लेषण किया। साथ ही विभिन्न बैंकों के 20 से अधिक बैंक खातों की जानकारी भी प्राप्त की गई। बैंक खातों की जांच के बाद पता चला कि आरोपितों ने लगभग 1.8 करोड़ रुपए की उगाही की है। साथ ही यह भी सामने आया कि आरोपित मथुरा और भरतपुर से गिरोह का संचालन करते थे। इसपर टीम ने मथुरा और भरतपुर छापेमारी करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया कि आरोपित नीरज आठवीं पास है जबकि आरोपित अजीत दूसरी कक्षा तक ही पढ़ा हुआ है। आरोपितों ने जल्दी पैसा कमाने के लिए ऑनलाइन ठगी का रास्ता अपनाया था। फिलहाल तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है और इनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
Top