होमगार्ड्स विभाग एवं एचडीएफसी बैंक के मध्य हुए एमओयू के अन्तर्गत गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित संगम सभागार में जनपद प्रयागराज के होमगार्ड स्व. समय लाल एवं होमगार्ड स्व. शिव प्रसाद मौर्य के आश्रितों को एच.डी.एफ.सी बैंक द्वारा 30-30 लाख रूपये का चेक प्रदान किया गया।
इस अवसर पर फूलपुर सांसद केशरी देवी पटेल, बारा विधायक वाचस्पति, जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री, डीआईजी होमगार्ड्स संतोष कुमार सुचारी, डिवीजनल कमाण्डेण्ट होमगार्डस डीटीसी प्रयागराज शैलेन्द्र प्रताप सिंह, जिला कमाण्डेन्ट होमगार्ड्स प्रयागराज अमित कुमार पाण्डेय, एचडीएफसी बैंक जोनल हेड मनीष टण्डन, जिला कमाण्डेन्ट होमगार्ड्स कौशाम्बी, विनोद द्विवेदी, क्लास्टर हेड एचडीएफसी बैंक अखिलेश शुक्ला, बीएम एचडीएफसी राहुल तिवारी, अखिलेश सिंह एवं सत्येन्द्र त्रिपाठी, सुनील कुमार यादव निरीक्षक होमगार्ड्स, इन्द्र नारायण पाण्डेय, एटूडीसी होमगार्ड्स एवं होमगार्ड्स विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।