जगदलपुर, 24 मार्च (हि.स.)। छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मंडल ने आज साेमवार काे सर्किट हाउस जगदलपुर में छग पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य बलदाऊ राम साहू से मुलाकात कर अधिकारी कर्मचारी से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया गया और उसके त्वरित निराकरण करने के लिए आग्रह किया गया। जाति प्रमाण पत्र बनाते समय स्पष्ट दिशा निर्देश के अभाव में ओबीसी में क्रीमीलेयर और नॉन क्रीमीलेयर को लेकर भ्रांति होती है, जिसके कारण जो व्यक्ति नॉन क्रीमीलेयर में आना चाहिए। उसे क्रीमीलेयर प्रमाण पत्र जारी किया जाता है, जिससे मिलने वाले लाभ से वंचित हो जाते हैं। जबकि निर्देश है कि कृषि आय और कर्मचारियों के वेतन को नहीं जोड़ा जाता है। यदि कोई कर्मचारी तृतीय या चतुर्थ श्रेणी में भर्ती होकर 40 वर्ष के बाद यदि द्वितीय श्रेणी में आने पर वह नॉन क्रीमीलेयर में ही पात्र होंगे। पर स्पष्ट दिशा निर्देश के अभाव में उसका क्रीमीलेयर का प्रमाण पत्र बना देने पर मिलने वाले लाभ से वंचित होना पड़ता है। इस पर स्पष्ट निर्देश जारी करने का निवेदन आयोग के सदस्य बलदाऊ राम साहू से किया गया।
छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि एनएमडीसी के द्वारा बस्तर संभाग में निर्धन बालिकाओं को निः शुल्क जीएनएम त्रिवर्षीय एवं बीएससी नर्सिंग चार वर्षीय कोर्स के दायरे में अन्य पिछड़ा वर्ग के बालिकाओं सहित गैर आदिवासी प्रतिभाशाली बालिकाओं को भी शामिल किया जाएं, जिससे इन्हें लाभ मिल सके। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व हमारी संघ के मांग पर ही एनएमडीसी के द्वारा संचालित स्कूली छात्राओं छात्रवृत्ति प्रदाय योजना में ओबीसी सहित अन्य गैर आदिवासी बालिकाओं को इसका लाभ दिया जा रहा है। साथ ही आयोग के सदस्य बलदाऊ राम साहू के समक्ष ओबीसी के अधिकारी कर्मचारी को पदोन्नति में आरक्षण तथा क्रीमीलेयर नॉन क्रीमीलेयर की बाध्यता को खत्म किया जाए मांग की गई। तथा फौरी तौर पर नॉन क्रीमीलेयर की आय सीमा को बढ़ा कर पंद्रह लाख करने की मांग रखी गई। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल में तुलादास मानिकपुरी जिला अध्यक्ष, राजेश गुप्ता जिला संरक्षक, राजेश कुमार देशमुख जिला प्रवक्ता,एवं गोपाल बिसाई जिला प्रचार सचिव शामिल थे।