Logo
Header
img

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अपने जन्म दिवस पर त्रिमंदिर में पूजा-अर्चना की

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शनिवार को अपने जन्म दिवस के अवसर पर गांधीनगर में अडालज स्थित दादा भगवान प्रेरित त्रिमंदिर में सीमंधर स्वामी एवं अन्य देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना कर अपनी दिनचर्या का शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सभी के मंगल और कल्याण के लिए प्रार्थना करने के साथ-साथ आकांक्षा की कि गुजरात पर ईश्वर की कृपा बनी रहे और राज्य विकास के पथ पर आगे बढ़ता रहे।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अपने जन्म दिवस पर द्वादश ज्योतिर्लिंगों में प्रथम ज्योतिर्लिंग भगवान सोमनाथ दादा का वर्चुअल अभिषेक-पूजन भी किया।

मुख्यमंत्री ने दादा भगवान-त्रिमंदिर के दर्शन के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय में अपना दैनिक कार्य शुरू करने से पूर्व पवित्र यात्राधाम सोमनाथ से वर्चुअल माध्यम से जुड़े और गांधीनगर में बैठकर सोमनाथ दादा का दर्शन व पूजन किया। उन्होंने सोमनाथ दादा की कृपा से सबके कल्याण की मनोकामना करने वाला संकल्प भी किया।

इस अवसर पर सोमनाथ ट्रस्ट के सचिव तथा एडिशनल कलेक्टर योगेन्द्र देसाई एवं मंदिर के पुजारियों ने मुख्यमंत्री को उनके जन्म दिवस पर शुभकामनाएं दीं कि उनके नेतृत्व में गुजरात विकास की राह पर अग्रसर रहे।

Top