मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बिलासपुर और दुर्ग जिलों के दौरे पर
रायपुर, 28 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सोमवार को बिलासपुर और दुर्ग दो जिलों के दौरे पर रहेंगे। जहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।मुख्यमंत्री बिलासपुर जिले के विधानसभाओं में आयोजित मुख्यमंत्री कांग्रेस पार्टी के संकल्प शिविर कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली सूचना के अनुसार मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे बिल्हा के संकल्प शिविर में शामिल होंगे। दोपहर 1.10 बजे तखतपुर विधानसभा के संकल्प शिविर में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 2.30 बजे बिलासपुर विधानसभा के संकल्प शिविर में शामिल होंगे।
इन कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद सीएम भूपेश बघेल दुर्ग जिले के दौरे के लिए रवाना होंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री पाटन के श्रावण मास के अंतिम सोमवार के दिन कौही गांव में स्वयंभू शिवलिंग में विशाल जलाभिषेक एवं रुद्राभिषेक कार्यक्रम में शामिल होंगे ।बोल बम कांवर समिति एवं समस्त क्षेत्रवासियों के सहयोग से रुद्राभिषेक एवं विशाल भंडारा का आयोजन बोल बम कांवर समिति एवं समस्त क्षेत्रवासियों के सहयोग से किया गया है ।मुख्यमंत्री कार्यक्रम के पश्चात उद्वहन सिंचाई योजना का (लागत 7करोड़) लोकार्पण करेंगे।