Logo
Header
img

मप्र: मुख्यमंत्री ने शिक्षक दिवस पर दी शुभकामनाएं, अपने गुरूजनों को याद कर किया नमन

भोपाल, 5 सितंबर (हि.स.)। आज शिक्षक दिवस है। हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। देश के पहले उपराष्ट्रपति और पूर्व राष्ट्रपति, विद्वान, दार्शनिक और भारत रत्न से सम्मानित डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। शिक्षक दिवस का आयोजन शिक्षकों के महत्व को समझने और उनके सम्मान को बढ़ाने के लिए किया जाता है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिक्षक दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं दी है। इसके साथ ही उन्होंने अपने गुरुजनों को स्मरण करते हुए पुनीत नमन किया है। मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट कर अपने संदेश में कहा अपने ज्ञान के प्रकाश से शिष्य की अज्ञानता के तिमिर को हर कर सार्थक उद्देश्य प्रदान करने वाले सभी गुरुजनों के चरणों में "शिक्षक दिवस" के पुनीत अवसर पर नमन करता हूँ। गुरु से बड़ा दूसरा कोई भगवान नहीं होता है। यह सत्य है कि ईश्वर की भाँति कच्ची माटी को गढ़कर गुरु उसमें प्राण फूँक देते हैं। मुझे भी मेरे गुरु आदरणीय श्री रतन चंद्र जैन जी ने गढ़ा और जीवन को सार्थक दिशा दी। आज मैं जो कुछ भी हूँ, उनके आशीर्वाद से हूँ। हम सभी पर अपने गुरुजनों का आशीर्वाद सदैव बना रहे, यही शुभेच्छा है।
Top