नगर के मुसफ्फरगंज स्थित केबीपीजी कालेज में शुक्रवार को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के जिला नोडल अधिकारी प्राचार्य प्रो. अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी ने योजना की विस्तृत जानकारी दी। कहा कि योजना के तहत छह श्रेणियों में बालिकाएं लाभान्वित हो सकती हैं। माता-पिता की वार्षिक आय तीन लाख से कम हो। एक माता-पिता की केवल दो ही कन्याएं आवेदन कर सकती हैं। दो जुड़वा बहन होने पर माता-पिता की तीन कन्याएं लाभान्वित हो सकती हैं।
जिला प्रोबेशन अधिकारी ने कहा कि प्रथम श्रेणी में बालिका के जन्म, द्वितीय में बालिका के टीकाकरण, तृतीय में जिला बेसिक शिक्षाधिकारी द्वारा कक्षा एक में बालिका के प्रवेश, चतुर्थ में कक्षा छह में बालिका के प्रवेश उपरांत विद्यालय में बालिकाओं के रजिस्ट्रेशन के सापेक्ष जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से पांचवीं श्रेणी में कक्षा नौ में बालिका के प्रवेश के उपरांत लाभ मिलेेगा। वहीं छठवीं श्रेणी के तहत कक्षा 12 उत्तीर्ण कर स्नातक डिग्री या कम से कम दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लेने वाली बालिकाओं को लाभ मिलेगा। उन्होंने रजिस्ट्रेशन कराने के लिए प्रेरित किया। नोडल अधिकारी ने कहा कि योजना के तहत पात्रता सभी छह श्रेणियों में पोर्टल पर प्रदर्शित हो रहे हैं। इसमे छठवें चरण में काॅलेज की नवप्रवेशित छात्राएं पात्र हैं। जिले में संचालित 93 कालेजों में प्रति कम से कम 20-20 छात्राओं का आवेदन कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।