Logo
Header
img

मुख्यमंत्री शिवराज ने पंडित रविशंकर शुक्ल को पुण्यतिथि पर अर्पित की श्रद्धांजलि

भोपाल, 31 दिसंबर (हि.स.)। महान स्वतंत्रता सेनानी और अविभाजित मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री पंडित रविशंकर शुक्ल की शनिवार को पुण्यतिथि है। सागर में जन्मे रविशंकर शुक्ल मात्र दो माह ही मुख्यमंत्री रह पाए थे। 1 नवंबर 1956 को उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और 31 दिसंबर 1956 को उनका निधन हो गया। उनकी पुण्यतिथि पर मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। मुख्यमंत्री चौहान ने अपने ट्वीट में लिखा "स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री रहे, पंडित रविशंकर शुक्ल जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।राष्ट्र और समाज की सेवा के लिए जीवन का हर क्षण अर्पित करने वाले अपने रत्न पर प्रदेश की माटी के कण-कण को सर्वदा गर्व रहेगा।" गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने पंडित रविशंकर शुक्ल को श्रद्धांजलि देते हुए अपने ट्वीट में लिखा "स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री पंडित रविशंकर शुक्ल जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि।"
Top