Logo
Header
img

वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग पौधरोपण की स्थिति की जांच करे : मुख्यमंत्री

रांची, 12 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने बुधवार को वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा हर वर्ष लाखों की संख्या में पौधरोपण किया जाता है लेकिन लक्ष्य के मुताबिक वनों में विस्तार में बढ़ोतरी नहीं हो पा रही है।

मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के उपायुक्तों को निर्देश दिया कि वे अपने स्तर से वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के द्वारा किए गए पौधरोपण की स्थिति की जांच करें। इन्हें हर हाल में संरक्षित किया जाना चाहिए। पौधों का सही रख-रखाव और पानी का पटावन पौधरोपण योजना को सफल बनाएगी। उन्होंने कहा कि पौधरोपण सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना पर राज्य सरकार काफी खर्च भी करती है। पौधरोपण पर्यावरण संतुलन के लिए भी काफी अहम कड़ी है। इसलिए लक्ष्य के अनुरूप पौधरोपण के लक्ष्य को प्राप्त करें।

मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना की समीक्षा में मुख्यमंत्री के निर्देश

मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना की धीमी कार्य प्रगति पर मुख्यमंत्री ने असंतोष जताया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से पूछा कि आखिर क्यों मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के अंतर्गत कम आवेदन आ रहे हैं, कहां कमी रह गई है, इसकी समीक्षा करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना बेरोजगार लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने की एक महत्वकांक्षी योजना है। जो आवेदन आते हैं उसका शीघ्र निस्तारण करें। विभाग में आवेदन लंबित नहीं रहनी चाहिए। किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

चम्पाई ने कहा कि मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना का सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें। विभाग साइकिल वितरण योजना में तेजी लाएं। साइकिल वितरण के निर्धारित लक्ष्य को ससमय पूरा करना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के विस्तार के लिए कार्य प्रगति में तेजी लाएं।


Top