भोपाल, 31 दिसंबर (हि.स.)। गुजरात के नवसारी में शनिवार सुबह भीषण सडक़ हादसा हो गया। इस हादसे में कार और बस के बीच सीधी टक्कर में 9 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 32 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है। मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे में गहरा दुख जताते हुए मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
मुख्यमंत्री शिवराज ने ट्वीट कर घटना पर दुख जताते हुए लिखा ‘गुजरात के नवसारी में आज प्रात: हुई सडक़ दुर्घटना में अनमोल जिंदगियों के निधन का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। ऊॅ शांति।।