Logo
Header
img

मुख्यमंत्री शिवराज ने रीवा में ट्रेनी विमान हादसे पर जताया दुख

भोपाल, 6 जनवरी (हि.स.)। रीवा जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र के उमरी गांव में गुरुवार रात एक ट्रेनी विमान मंदिर के गुम्बद और आम के पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई, जबकि प्रशिक्षु पायलट घायल हुआ है। इस हादसे पर मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है। उन्होंने दिवंगत पायलट की आत्मशांति और घायल के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट कर अपने संदेश में लिखा ‘रीवा के चोरहटा थाना क्षेत्र के उमरी गांव में ट्रेनी एयरक्राफ्ट के दुर्घटनाग्रस्त होने और एक पायलट के निधन एवं दूसरे के घायल होने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और घायल पायलट के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। बता दें कि रीवा में पाल्कन एविएशन अकादमी कई सालों से पायलट ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट चला रही है। यहां कंपनी विमान द्वारा विमान उड़ाने का प्रशिक्षण दिया जाता है। बताया जा रहा है कि पायलट कैप्टन विमल कुमार पिता रविंद्र किशोर सिन्हा (निवासी पटना) ट्रेनी पायलट 22 साल के सोनू यादव (निवासी जयपुर) को लेकर प्रशिक्षण उड़ान पर थे। कोहरा होने के कारण उन्हें गांव के मंदिर का गुम्बद नजर नहीं आया और उससे टकराकर प्लेन क्रैश हो गया। विमान के मंदिर से टकराते ही जोरदार धमाका हुआ और प्लेन का मलबा चारों तरफ फैल गया। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
Top