मप्र: मुख्यमंत्री आज जबलपुर में करेंगे सु-राज कॉलोनी योजना का शुभारंभ
भोपाल, 25 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज (शुक्रवार को) शाम 4 बजे जबलपुर में सु-राज कॉलोनी योजना का शुभारंभ करेंगे। साथ ही अनाधिकृत कॉलोनियों के पात्र घोषित होने के बाद वहां अधोसंरचना विकास एवं भवन अनुज्ञा प्रदाय करेंगे।
जनसम्पर्क अधिकारी राजेश पाण्डेय ने बताया कि प्रदेश की 23 हजार एकड़ भूमि को भू माफियों और अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराकर गरीबों के लिए सुराज कालोनी बनाई जा रही है। इसी तरह छह हजार अनधिकृत कालोनियों को वैध करने की प्रक्रिया भी जारी है। मुख्यमंत्री चौहान आज जबलपुर से इसका शुभारंभ करेंगे।
भाजपा नगर अध्यक्ष प्रभात साहू ने बताया मुख्यमंत्री चौहान का जबलपुर आगमन दोपहर 1:30 बजे रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में निर्मित हेलीपैड में होगा। यहां से मुख्यमंत्री कार द्वारा पूर्व विधानसभा के शीतलामाई मंदिर पहुंचेंगे, जहां से जनदर्शन यात्रा प्रारम्भ होगी, जो घमापुर, बेलबाग, छोटी ओमती से उत्तर विधानसभा के बड़ी ओमती से, करमचंद चौक, मालवीय चौक से शहीद स्मारक गोलबाजार पहुँचेगी। मुख्यमंत्री यहां आयोजित कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री चौहान जबलपुर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद शाम 6.45 बजे वायुयान द्वारा भोपाल प्रस्थान करेंगे।