मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने गुरुवार को नरायनपुर ब्लाक के चार प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया, जहां शिक्षक संकुल कार्यरत हैं। प्राथमिक विद्यालय कैलहट में बालिकाओं द्वारा प्रश्नों के उत्तर न दे पाने, जानकारी में न्यूनता पाए जाने व उपस्थिति कम होने पर मुख्य विकास अधिकारी ने प्रधानाध्यापक को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।
वहीं चुनार नगर के प्राथमिक विद्यालय टैकोर में 262 के सापेक्ष मात्र 127 विद्यार्थियों की उपस्थिति पर नाराजगी जताई और उपस्थिति बढ़ाने का निर्देश दिया। परिषदीय विद्यालयों में कक्षा एक से तीन तक के विद्यार्थियों की समझ विकसित करने के उद्देश्य से न्याय पंचायत स्तर पर शिक्षक संकुल का गठन किया गया है, जिन्हें अपने विद्यालयों को दिसंबर 2023 तक निपुण विद्यालय बनाने का लक्ष्य दिया गया है। उसी की प्रगति का निरीक्षण करने के लिए मुख्य विकास अधिकारी इन विद्यालयों में पहुंची थी। इसके अलावा दीक्षितपुर व पिरल्लीपुर विद्यालयों में शिक्षक संकुल की प्रगति संतोषजनक मिली। निरीक्षण के दौरान खंड शिक्षाधिकारी सुनील कुमार आदि थे।
जल्द ही नए भवन में संचालित होगी चुनार कोतवाली
मुख्य विकास अधिकारी ने चुनार तहसील के पास कोतवाली के लिए बनाए गए नए भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रशासनिक भवन, बैरक समेत पूरे परिसर को देखा और आवश्यक जानकारी ली। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि भवन का हैंडओवर न हो पाने से अभी तक चुनार कोतवाली पुराने भवन में ही संचालित की जा रही है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक से वार्ता कर भवन हैंडओवर की प्रक्रिया के लिए तकनीकी समिति का गठन किया जाएगा।