Logo
Header
img

Ambala :पंचायत भवन अंबाला शहर में चिल्ड्रन डे सेलिब्रेशन

जिला बाल कल्याण परिषद अंबाला द्वारा पंचायत भवन अंबाला शहर में चिल्ड्रन डे सेलिब्रेशन के तहत तीन अलग-अलग प्रतियोगिता कराई गई जिसमें फन गेम फॉर बॉयज जिसमें वॉइस को साड़ी और धोती बांधनी थी और इसी क्रम में लड़कियों की प्रतियोगिता में उन्हें पगड़ी बांधनी थी, जिसमें अंबाला जिले से लगभग 28 स्कूलों से 130 बच्चों ने भाग लिया। इसी क्रम में दिया कैंडल डेकोरेशन में 6 से 8 क्लास के बच्चों की प्रतियोगिता कराई गई और थाली पूजन कलश डेकोरेशन मैं अलग-अलग दो वर्गों में 9 से 10वीं क्लास और 11वीं से 12वीं क्लास के बच्चों की प्रतियोगिता कराई गई। इसमें अलग-अलग स्कूलों से 90 बच्चों ने भाग लिया। आज की प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में श्रीमती शिखा मक्कड़, एचएस पुरेवाल पंडित देवी प्रसाद, श्रीमती राधा रानी उपस्थित रहे। जिला बाल कल्याण अधिकारी शिवानी सूद ने प्रतियोगिता में भाग ले रही बच्चों की बहुत तारीफ की और और इन प्रतियोगिताओं में आगे भी बने रहने के लिए प्रोत्साहित किया जिन बच्चों ने प्रथम द्वितीय तृतीय एवं कंसोलेशन स्थान प्राप्त किया है उन्हें 14 नवंबर को बाल दिवस के उपलक्ष में सम्मानित किया जाएगा। यह प्रतियोगिताएं पंचायत भवन में 22 अक्टूबर तक चलेगी। फोटो नम्बर

Top