Logo
Header
img

हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट में वांछित 30 हजार का ईनामी बदमाश को उज्जैन से दबोचा

सीआईडी (सीबी) जयपुर को बड़ी सफलता मिली है। जोधपुर जिले के दो पुलिस थानो का मोस्ट वांटेड 30 हजार के ईनामी बदमाश रणजीत सिंह को उज्जैन से डिटेन किया है। इसे फिलहाल सदर पुलिस थाना चित्तौड़गढ़ को सुपुर्द किया जाकर जोधपुर को सूचना दी है।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध शाखा जयपुर राजस्थान दिनेश एमएन के निर्देशन में जयपुर की टीम लगातार हार्डकोर व ईनामी बदमाश के खिलाफ कार्यवाही और गिरफ्तारी कर रही है। इसी क्रम में जोधपुर जिले का वांछित 30 हजार का ईनामी बदमाश रणजीत सिंह को उज्जैन (मध्यप्रदेश ) से दबोचा है। सीआईडी सीबी के एएसपी आशाराम चौधरी के सुपरविजन में पुलिस निरीक्षक रामसिंह के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल महावीर सिंह जिला चितौडगढ़ हाल अटैच सीआईडी (सीबी) जयपुर को सूचना मिली थी। मुखबिर ने बताया मोस्ट वाण्टेड ईनामी बदमाश रणजीत सिंह पुत्र लाल सिंह राजपूत निवासी बजरंगगढ़ थाना हथुनिया जिला प्रतापगढ उज्जैन में है। इस पर हैड कांस्टेबल महावीर सिंह को सूचना को पुख्ता कर आरोपित की तलाश में उज्जैन पहुंच कर तलाश की। यहां से ईनामी बदमाश रणजीत सिंह को डिटेन किया गया जाकर थाना सदर चित्तौड़गढ़ को सौंपा है। यह आरोपित पुलिस थाना ओसिया व लोहावट जिला जोधपुर को सूचना दी है। आरोपित के विरूद्ध हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट के तीन प्रकरण थाना लोहावट व ओसिया पर दर्ज होकर लम्बे समय से फरार चल रहा था। इस पर पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण ने इसकी गिरफ्तारी 30 हजार का ईनाम घोषित किया गया। ईनामी आरोपित की गिरफ्तारी में शामिल हैड कांस्टेबल महावीरसिंह की पूर्व में भी कुख्यात चर्चित वांछित तस्कर कमल राणा को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। इस कार्रवाई में भी महावीर सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।


Top