Logo
Header
img

सीजेआई ने मेघालय हाई कोर्ट के आदेश पर हैरानी जताई

नई दिल्ली, 06 जनवरी (हि.स.)। सॉलीसीटर जनरल तुषार मेहता ने आज सुप्रीम कोर्ट को बताया कि असम और मेघालय के बीच सीमा विवाद के निपटारे को लेकर हुए एमओयू पर मेघालय हाई कोर्ट ने रोक लगा दी है। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने हाई कोर्ट के आदेश पर हैरानी जताते हुए कहा थोड़ी देर में हम इस मामले को सुनेंगे। एमओयू में 12 विवादित स्थानों में से कम से कम छह में सीमा का सीमांकन किया था। इसकी वजह से अक्सर दोनों के बीच विवाद होता था। दरअसल दोनों पूर्वोत्तर राज्यों के बीच सीमा विवाद को लेकर दाखिल याचिका में दावा किया गया है की यह संविधान की छठी अनुसूची के प्रावधानों का उल्लंघन करता है जो आदिवासी क्षेत्रों के प्रशासन के लिए विशेष प्रावधानों से संबंधित है।
Top