गुना: स्वतंत्रता दिवस पर जुलूस निकालने के दौरान दो समुदायों में हुई झड़प
गुना, 16 अगस्त (हि.स.)। गुना में स्वतंत्रता दिवस पर दो समुदायों द्वारा निकाले जा रहे जुलूस आमने-सामने आने के बाद उनमें झड़प हो गई। नारेबाजी की वजह से हालात तनावपूर्ण बन गए। इस दौरान कुछ युवाओं ने एक-दूसरे की बाइकें गिरा दीं। हालांकि, मौके पर मौजूद कुछ बड़े लोगों ने समझाइश देकर मामला शांत कराया।
जानकारी अनुसार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सदर बाजार की तरफ से मुस्लिम समाज के लोग जुलूस लेकर आ रहे थे जबकि हिंदूवादी संगठनों का एक जुलूस हाट रोड की ओर से आ रहा था। इस दौरान सराफा बाजार में दोनों का आमना-सामना हो गया। दोनों तरफ से कुछ नारे लगने के बाद हल्की-फुल्की झड़प भी हुई। कुछ युवाओं ने एक-दूसरे की बाइकें गिरा दीं। हालांकि, बड़े लोगों ने समझाइश देकर मामला शांत कराया। दोनों ही पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है। कुछ लोग कोतवाली पहुंचे हैं, जो दूसरे पक्ष के खिलाफ एफआईआर कराने की मांग कर रहे हैं।