Logo
Header
img

वास्तविक जीवन कौशल सीखने का बड़ा अवसर प्रदान करती क्लब संस्कृति : प्रो. नरसी राम

गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल (टीएंडपी सेल) ने गुरुवार को नवनियुक्त विभाग समन्वयकों और क्लब समन्वयकों का इंडक्शन समारोह आयोजित किया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई व कुलसचिव प्रो. अवनीश वर्मा ने विद्यार्थियों की बहुआयामी रोजगार क्षमता में वृद्धि के लिए सेल के तहत काम करने वाले विभिन्न क्लबों के सभी नव चयनित समन्वयकों को बधाई दी।

प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि किसी भी संस्थान में क्लब संस्कृति विद्यार्थियों को अनुभव द्वारा वास्तविक जीवन कौशल सीखने का एक बड़ा अवसर प्रदान करने में सहायक होती है।

गुरुवार को आयोजित इंडक्शन समारोह की अध्यक्षता करते हुए ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के निदेशक प्रताप सिंह ने कहा कि सेल की सलाह के मार्गदर्शन में सभी विद्यार्थियों के समग्र विकास, रोजगार और कैरियर मार्गदर्शन के लिए विद्यार्थियों द्वारा क्लब चलाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि एंटरप्रेन्योरशिप क्लब, एसएसबी क्लब, प्रतियोगी परीक्षा क्लब, इंटरनेशनल स्टडीज क्लब जैसे क्लब विद्यार्थियों को विभिन्न करियर अवसरों और करियर विकल्पों को जानने में मदद करते हैं। कोडिंग क्लब, एप्टीट्यूड क्लब, स्पीकाथॉन क्लब, उद्भावना क्लब और इंडस्ट्री इंटरैक्शन क्लब जैसे क्लब विद्यार्थियों को उनकी योग्यता, कोडिंग तथा सॉफ्ट स्किल्स को निखारने में मदद करते हैं।

सहायक निदेशक डॉ. आदित्य वीर सिंह ने बताया कि सभी क्लबों के समन्वयकों एवं विभाग स्तरीय समन्वयकों का चयन साक्षात्कार प्रक्रिया के आधार पर किया गया है। सॉफ्ट स्किल ट्रेनर एवं मोटिवेशनल स्पीकर डा. सोनिया ने नवनियुक्त छात्र समन्वयकों को नेतृत्व कौशल के विभिन्न आयामों के बारे में प्रशिक्षित किया।

Top