Logo
Header
img

टीकमगढ़: मुख्यमंत्री आज बकपुरा पंचायत में लांच करेंगे आवासीय भू अधिकार योजना

टीकमगढ़, 4 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान आज जिले की बकपुरा पंचायत से मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर चुनिंदा हितग्राहियों को आवासीय भूमि के पट्टे दिये जाएंगे। इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए सरकार की ओर से सारी तैयारियां कर ली गई हैं। इस साल के अंत में मध्यप्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने हैं। ऐसे में बड़ी आबादी को लुभाने के लिए सीएम चौहान बुधवार को बड़ा प्रोजेक्ट लॉन्च करेंगे। टीकमगढ़ के बकपुरा ग्राम पंचायत में मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना की शुरुआत की जाएगी। इस योजना के तहत पूरे प्रदेश से 14 लाख लोगों के आवेदन मिले हैं। इनमें से टीकमगढ़ जिले के 10,500 पात्र हितग्राहियों को 120 करोड़ रुपये मूल्य के आवासीय भूखंड के पट्टे दिए जाएंगे। इस आयोजन के बाद यह योजना पूरे प्रदेश में शुरू कर दी जाएगी। सीएम शिवराज सिंह चौहान इस योजना पर पिछले एक साल से काम कर रहे थे। अक्टूबर 2021 में पृथ्वीपुर विधानसभा के उपचुनाव के दौरान एक गांव में एक परिवार ने रहने के लिए जगह न होने की परेशानी बताई। सीएम को बताया गया कि परिवार में 50-60 सदस्य हैं। हालत ऐसी है कि घर में सोने तक के लिए जगह नहीं है। उसके बाद सीएम ने इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया। सीएम ने राजस्व विभाग के अमले को निर्देशित करके योजना के पात्र हितग्राही खोज कर डेटा तैयार कराने के आदेश दिए। गांवों में आबादी भूमि के बीच उपलब्ध जमीन पर 600 वर्ग फीट के पट्टे देने के लिए पात्र हितग्राहियों की लिस्ट तैयार करने के निर्देश दिए।
Top