Logo
Header
img

एक दिन में पांच ज़िलों में रहेंगे सीएम गहलोत, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

जयपुर, 6 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को एक ही दिन में 5 ज़िलों के तूफानी दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री शुक्रवार को बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर और जोधपुर के बाद देर शाम जयपुर लौट आएंगे। उदयपुर और जयपुर को छोड़कर वे अन्य तीन ज़िलों के दौरे के दौरान कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। एक ही दिन में सभी ज़िलों को कवर करने में वे हेलीकॉप्टर का उपयोग करेंगे। सीएम गहलोत का दौरा उदयपुर से बांसवाड़ा रवानगी के साथ शुरू होगा। वे सुबह साढ़े 11 बजे उदयपुर से रवाना होकर दोपहर साढ़े 12 बजे बांसवाड़ा पहुंचेंगे। यहां गांगड़तलाई में अपर हाई लेवल कैनाल के शिलान्यास समारोह में शिरकत करने के बाद वे डूंगरपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 2:30 बजे डूंगरपुर के सागवाड़ा पहुंचकर स्थानीय खेल मैदान में चल रहे गौ-कथा नव्या महोत्सव में शामिल होंगे। इसके बाद वे सागवाड़ा से विशेष विमान से रवाना होकर उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे। उदयपुर एयरपोर्ट पर महज़ 10 मिनट के ठहराव के बाद मुख्यमंत्री वहीं से जोधपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। जोधपुर में उन्हें शाम 6 बजे रावण का चबूतरा मैदान में पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव के उद्घाटन समारोह में शामिल होना है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वे शाम साढ़े 7 बजे जोधपुर से रवाना होकर देर शाम सवा 8 बजे तक जयपुर लौट आएंगे।
Top