Logo
Header
img

मुख्यमंत्री गहलोत कल सीकर व नोखा में लेंगे महंगाई राहत कैम्पों का जायजा

जयपुर, 25 अप्रैल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 26 अप्रैल को एक दिवसीय दौरे पर सीकर और बीकानेर जाएंगे। मुख्यमंत्री दौरे के दौरान दोनों स्थानों पर आयोजित महंगाई राहत कैम्पों का अवलोकन करेंगे। साथ ही बीकानेर के नोखा स्थित जसरासर में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास, लोकार्पण और उद्घाटन कर किसान सभा को संबोधित करेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 26 अप्रैल को प्रात: साढ़े दस बजे जयपुर से सीकर के लिए हैलिकॉप्टर से रवाना होंगे। वे 11 बजे सीकर पहुंचकर वार्ड संख्या तीन में चल रहे महंगाई राहत कैम्प का अवलोकन करेंगे। मुख्यमंत्री यहां से दोपहर सवा बारह बजे रवाना होकर दोपहर एक बजे बीकानेर जिले के नोखा स्थित जसरासर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री यहां भी महंगाई राहत कैम्प का जायजा लेने के बाद विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास, लोकार्पण और उद्घाटन करेंगे। उनका यहां किसान सभा को संबोधित करने का भी कार्यक्रम है। मुख्यमंत्री दोपहर तीन बजे जसरासर से रवाना होकर चार बजे जयपुर पहुंचेंगे।
Top