Logo
Header
img

असम शहीद दिवस: मुख्यमंत्री ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

गुवाहाटी, 10 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने शनिवार को सोशल मीडिया पर जारी एक संदेश में कहा कि जाति के अस्तित्व की रक्षा के लिए महान संघर्ष में आज के दिन शहीद हुए खर्गेश्वर तालुकदार के साथ-साथ छह वर्षों तक चले असम आंदोलन के हर शहीद का बलिदान हमें युगों तक अपनी माताओं के प्रति जवाबदेह रहने के लिए प्रेरित करेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा, मैं असम आंदोलन के उन अमर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने असमिया की पहचान की रक्षा के लिए निडर होकर अपने प्राणों की आहुति दे दी।

भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के द्वारा आज केंद्रीय रूप से नलबाड़ी जिले के बेलशर हाईस्कूल खेल मैदान में शहीद दिवस का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. सरमा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भवेश कलिता समेत अन्य वरिष्ठ नेता हिस्सा लेंगे।

असम आंदोलन की कोख से जन्मी असम गण परिषद (अगप) आज राज्यव्यापी शहीद दिवस मना रही है।


Top