शिमला, 05 जनवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी भरत हरबंशलाल खेड़ा को मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। शासन की ओर से गुरुवार को इस सम्बंध में अधिसूचना जारी हुई है। भरत हरबंशलाल खेड़ा 1995 बैच के हिमाचल कैडर के आईएएस हैं। वर्तमान में वे प्रधान सचिव (पीडब्ल्यूडी, होम, विजिलेंस, जीएडी, एसएडी, सैनिक वेल्फेयर एंड परियमेंट्री एफयर्स) का जिम्मा सम्भाल रहे हैं। अब उन्हें मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सहित सूचना एवं जनसंपर्क विभाग और राज्य कर एवं कराधान विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली है। इससे पहले पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में तैनात आईएएस अधिकारी सुभाशीष पांडा मुख्यमंत्री सुक्खू के प्रधान सचिव थे, जो पिछले दिनों केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चले गए हैं। इसके अलावा वह नई दिल्ली में हिमाचल सरकार में रेगुलेटरी रिफॉर्मस के एडवाइजर के पद पर भी तैनात हैं।
अधिसूचना के अनुसार शहरी विकास, टीसीपी, टूरिज्म के प्रधान सचिव देवेश कुमार को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा रहेगा।