Logo
Header
img

मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता सेनानी राम नंदन तिवारी को दी श्रद्धांजलि

पटना, 25 मार्च (हि.स.)। अमर स्वतंत्रता सेनानी पंडित रामानन्द तिवारी की जयंती पर आयोजित राजकीय समारोह में शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गांधी मैदान पटना में उनकी आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इनके अलावा वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, परिवहन मंत्री शीला कुमारी, सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, स्व पंडित रामानन्द तिवारी के पुत्र एवं पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी तथा उनके पौत्र एवं विधायक राहुल तिवारी, पूर्व मंत्री विक्रम कुंवर, बिहार राज्य नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने भी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कलाकारों ने आरती-पूजन, भजन-कीर्तन, बिहार गीत एवं देशभक्ति गीत के कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये
Top