Logo
Header
img

मप्रः मुख्यमंत्री आज भगवान परशुराम की जन्मस्थली जानापाव जाएंगे

इन्दौर, 22 अप्रैल देश भर में आज (शनिवार को) अक्षय तृतीया का पर्व और भगवान परशुराम की जयंती धूमधाम से मनाए जा रहे हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भगवान परशुराम की जन्मस्थली इंदौर जिले की महू तहसील स्थित जानापाव जाएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री चौहान शनिवार को हेलीकाप्टर द्वारा पूर्वान्ह 11.30 बजे इंदौर जिले के महू विकासखण्ड के जानापाव पहुंचेंगे। यहां वे परशुराम जयंती के कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके पश्चात वे दोपहर 1.10 बजे जानापाव से हेलीकाप्टर द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
Top