मुख्यमंत्री योगी ने की गोसेवा, गोवंश को खिलाया गुड़-चना
गोरखपुर, 11 जनवरी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व गुरु गोरक्षनाथ के पीठाधीश्वर योगी अदित्यनाथ ने बुधवार की शुरुआत हर बार की तरह गोसेवा से की। उन्हें गुड़ चना खिलाया और गुरुओं का आशीष लिया।
गोरखनाथ मंदिर परिसर में प्रातः भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हमेशा की तरह मंदिर की गोशाला पहुंचे। गोवंश की सेवा करते हुए कुछ वक्त उनके बीच बिताया। उन्होंने अपने हाथों से गोमाता व गोवंश को गुड़-चना खिलाया। साथ ही गोशाला के कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि ठंड के इस मौसम में सभी गोवंश का विशेष ख्याल रखा जाए।