Logo
Header
img

मुख्य चिकित्साधिकारी ने किया कांवड़ मेला चिकित्सा शिविरों का निरीक्षण

मुख्य चिकित्साधिकारी डा.मनीष दत्त ने कांवड़ मेला चिकित्सा शिविरों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधीनस्थों को निर्देश दिए।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा.मनीष दत्त ने शंकराचार्य चौक, बैरागी कैम्प, मनसा देवी मध्य मार्ग, हरकी पैड़ी, रोडी बेलवाला, पंतद्वीप, चमगादड़ टापू, चण्डीघाट, चण्डी चौक, जटवाड़ा पुल आदि में स्वास्थ्य शिविरों के निरीक्षण के दौरान उपचार करा रहे शिवभक्त कांवड़ियो, श्रद्धालुओं से हाल चाल जाना साथ ही शिविरों में चिकित्सा सेवा दे रहे चिकित्सक, रेडक्रास स्वयं सेवकों, पैरा मेडिकल स्टाफ का हौंसला बढ़ाया।

मुख्य चिकित्साधिकारी ने चिकित्सा शिविरों में डयूटी कर रहे चिकित्सकों एवं कर्मचारियों की समस्याओं का तुरंत निस्तरण करने तथा दवाओं की आपूर्ति बनाए रखने के निर्देश दिए। चिकित्सकों एवं कर्मचारियों की हौसला अफजाई करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि कांवड़ मेले जैसे विशाल आयोजन में अपने दायित्वों का निर्वहन करना एक सच्ची सामाजिक सेवा है।   सेक्टर प्रभारी डा.नरेश चैधरी ने बताया कि जिलाधिकारी की पहल पर इस वर्ष इण्डियन रेडक्रास द्वारा सभी चिकित्सा शिविरों में चिकित्सकों एवं कर्मचारियों के साथ स्वास्थ्य विभाग का विशेष सहयोग किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी स्वास्थ्य डा.आरके सिंह, चिकित्सा सेक्टर प्रभारी डा.नरेश चैधरी एवं व्यवस्था प्रभारी अवनीश कुमार शामिल रहे।

Top