बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी अंचल के सर्किल ऑफिसर पंकज कुमार को पटना निगरानी विभाग की टीम ने शुक्रवार को उनके आवास से 40 हजार घूस लेते रंगे हाथों धर दबोचा। टीम सीओ को गिरफ्तार कर पटना ले आई है। कुढ़नी प्रखंड के मनकोनी गांव निवासी मिथिलेश यादव ने सीओ पंकज कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि निजी जमीन से अतिक्रमण हटाने के नाम पर सीओ पंकज कुमार ने उनसे 50 हजार रुपये घूस की मांग की थी। इसे लेकर मिथिलेश यादव ने निगरानी थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। निगरानी विभाग की टीम ने जांच के बाद घूस मांगे जाने का मामला सही पाया। इसके बाद शुक्रवार को निगरानी की टीम के साथ मिथिलेश यादव घूस की रकम देने पंकज कुमार के आवास पर पहुंचे। इस दौरान निगरानी की टीम ने उन्हें घूस लेते पकड़ लिया।