Logo
Header
img

कोयला कारोबारी अमित अग्रवाल सात दिनों की ईडी रिमांड पर भेजे गए

रांची, 08 अक्टूबर (हि.स.)। ईडी ने कोलकाता के व्यवसायी अमित अग्रवाल को ईडी के विशेष न्यायाधीश प्रभात कुमार शर्मा की अदालत में शनिवार को पेश किया। ईडी की ओर से 14 दिनों की रिमांड की मांग की गयी। लेकिन अदालत ने सिर्फ सात दिनों 15 अक्टूबर तक रिमांड की मंजूरी दी। ईडी अमित अग्रवाल से सात दिनों तक पूछताछ करेगी। ईडी अमित अग्रवाल को रविवार से रिमांड पर लेगी। अमित अग्रवाल को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार भेज दिया गया। इससे पूर्व ईडी के रांची एयरपोर्ट स्थित कार्यालय में सदर अस्पताल के मेडिकल टीम ने अमित अग्रवाल की जांच की। इसके बाद उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच रांची के सिविल कोर्ट लाया गया।


उल्लेखनीय है कि व्यवसायी अमित अग्रवाल की शिकायत पर कोलकाता पुलिस ने 31 जुलाई को झारखंड हाइकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार को 50 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया था। मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच चल रही है। ईडी की टीम ने शुक्रवार को व्यवसायी अमित अग्रवाल को गिरफ्तार किया था।


Top