Logo
Header
img

म.प्र.: रीवा, बालाघाट-छिंदवाड़ा में चल सकती है शीतलहर

भोपाल, 15 फ़रवरी (हि.स.)। उत्तरी भारत में बर्फबारी के चलते मध्यप्रदेश सर्दी की चपेट में हैं। रात और सुबह के समय खासी ठंड पड़ रही है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बुधवार को बालाघाट, रीवा और छिंदवाड़ा जिलों में शीतलहर चलने के आसार हैं। 14 से 16 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से सर्द हवाएं चल सकती हैं। वहीं, प्रदेश के अन्य जिलों में तापमान दो डिग्री तक गिर सकता है। मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मंगलवार को रीवा और बालाघाट में शीतलहर का असर रहा। मलाजखंड (बालाघाट) में रात सबसे ठंडी रही। यहां पारा 5.5 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा। मौसम वैज्ञानिकों ने यहां बुधवार को भी मौसम सर्द रहने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार, मलाजखंड में तापमान 5.5 डिग्री, रीवा में 6, उमरिया में 6.4, पचमढ़ी में 6.6 डिग्री तक पहुंच गया है। इसके अलावा भोपाल, बैतूल, धार, दतिया, गुना, ग्वालियर, उज्जैन, राजगढ़, छिंदवाड़ा, दमोह, खजुराहो, जबलपुर, रीवा, मंडला, नौगांव, सतना में भी तापमान 10 डिग्री से कम पर आ गया है। मंगलवार के बाद बुधवार और गुरुवार की रात को भी यहां तापमान 10 डिग्री के नीचे ही रहने का अनुमान है। बीते तीन दिनों में रात के साथ दिन के तापमान में भी गिरावट आई है। नरसिंहपुर, खजुराहो, सतना, रीवा, मलाजखंड में तापमान 25 डिग्री के नीचे पहुंच गया है। वहीं, भोपाल, दतिया, ग्वालियर, रायसेन, इंदौर, सागर, उमरिया आदि शहरों में भी दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
Top