Logo
Header
img

इतिहास के पन्नों मेंः 28 दिसंबर

लिटिल मास्टर ने तोड़ा ब्रेडमैन का रिकॉर्डः ऑस्ट्रेलिया के महानतम बल्लेबाज सर डॉन ब्रेडमैन 1948 में 29वां शतक जड़ कर ऐसा रिकॉर्ड बन गए जिसे पार कर पाना तमाम बल्लेबाजों के लिए लगभग असंभव था। ब्रेडमैन ने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में अपना यह 29वां शतक लगाया था।

35 साल तक सबसे ज्यादा शतकों का यह रिकॉर्ड ब्रेडमैन के नाम बना रहा लेकिन भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने इसे तोड़ कर नया कीर्तिमान स्थापित किया।

चेन्नै में 24-29 दिसंबर 1983 को भारत बनाम वेस्ट इंडीज के बीच सिरीज का छठा टेस्ट मैच खेला जा रहा था। वेस्ट इंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 319 रन बनाए और भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। शुरू के दो विकेट शून्य पर और 95 पर पांच विकेट गिर गए। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे सुनील गावस्कर ने इतिहास रच दिया। रवि शास्त्री के साथ छठे विकेट के लिए 170 रनों की साझेदारी की। गावस्कर 149 रनों की नाबाद पारी खेलकर वापस हुए। यह गावस्कर का 30वां शतक था और सर डॉन ब्रेडमैन का 29 शतकों का विश्व रिकॉर्ड इसके साथ ही टूट गया।

अन्य अहम घटनाएंः

1612ः गैलीलियो ने नेप्च्यून ग्रह को देखा और इसे तारे की संज्ञा दी।

1859ः ब्रिटिश इतिहासकार थॉमस मैक्यावले का निधन।

1836ः स्पेन ने मैक्सिको की स्वतंत्रता को मान्यता दी।

1885ः भारतीय नेशनल कांग्रेस पार्टी की स्थापना।

1895ः पहली बार किसी कहानी को फिल्म का रूप दिया गया। यह फिल्म फ्रांस के आविष्कारक लूमर बंधुओं ने बनाई।

1900ः मराठी उपन्यासकार गजानन त्र्यंबक माडखोलकर का जन्म।

1928ः कोलकाता में पहली बार बोलती फिल्म मेलोडी ऑफ लव प्रदर्शित हुई।

1932ः जाने-माने उद्योगपति धीरूभाई अंबानी का जन्म।

1937ः दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा का जन्म।

1952ः सुप्रसिद्ध राजनेता अरुण जेटली का जन्म।

1974ः राजस्थान के प्रथम मुख्यमंत्री हीरालाल शास्त्री का निधन।

1977ः सुप्रसिद्ध कवि सुमित्रानंदन पंत का निधन।

2013ः आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनाई।

Top